यदि कोई आपको प्रताड़ित कर रहा है या आप किसी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी से परेशान हैं तो हमें 9335036908 पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें।

योगी को पीएम बनाने की मन्नत ! उठाई 281 लीटर गंगाजल की कांवड़

राष्ट्रीय बुलेटिन

AWADH BULLETIN

7/5/2025

मुजफ्फरनगर में दो युवकों ने योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने के लिए 281 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ उठाई। मेरठ के रहने वाले ये श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर 23 जुलाई को झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने पहले भी पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा की थी। वे अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान सनातन धर्म का संदेश दे रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ को देश का पीएम बनते देखने की मन्नत, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने व सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए दो युवकों ने भारी भरकम कांवड़ उठाई है।

खास बात ये है कि इस कांवड़ में 281 लीटर गंगाजल है, जिसे वह दोनों साथ ही उठाकर आगे बढ़ते हैं। इससे पहले वह योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा के लिए ही नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की 1500 किलोमीटर की यात्रा भी कर चुके हैं।

Related Stories