यदि कोई आपको प्रताड़ित कर रहा है या आप किसी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी से परेशान हैं तो हमें 9335036908 पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें।

पूर्वोत्तर रेलवे में आठ जुलाई से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, कर्मचारियों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

यूपी बुलेटिन

अवध बुलेटिन

7/5/2025

आठ जुलाई से ट्रेनों का रिजवेशन चाटे आठ घंटे पहले बनाया जाएगा। इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय सहित लखनऊ, इज्जतनगर व वाराणसी मंडल में इसे लागू किया जा रहा है। इस बाबत मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत तीनों मण्डलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि ट्रेनों के नए चाटिंग सिस्टम में चाटिंग मैनुअली की जाएगी।

मसलन, गोरखधाम एक्सप्रेस का रिजर्वेशन चार्ट अभी दोपहर 12:20 बजे बनता है। जबकि आठ जुलाई से ट्रेन का चार्ट आठ घंटे पहले सुबह 8:20 बजे वन जाया करेगा। जबकि ट्रेन का इमरजेंसी कोटा एक दिन पहले रात नौ बजे तक फीड किया जाएगा। नए सिस्टम के तहत कोटा आवंटन व फीडिंग में असुविधाएं न हों, इसके लिए गत दिवस वाणिज्य विभाग कार्यालय में बैठक कर मंथन किया गया। ट्रेनों की चाटिंग के नए नियम के अनुसार जो ट्रेनें सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच संचालित होंगी। उनके लिए रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 9 बजे बन जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेनें दोपहर दो बजे के बाद और अगली सुबह पांच बजे से पहले चलेंगी, उनका आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने से आठ घंटे पहले बनेगा।

Related Stories