यदि कोई आपको प्रताड़ित कर रहा है या आप किसी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी से परेशान हैं तो हमें 9335036908 पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें।

पीएम ने संभल हादसे पर जताया दुख

यूपी बुलेटिन

अवध बुलेटिन

7/5/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है। मृतकों के परिजनों को राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल जिले में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि संभल दुर्घटना में जान गंवाने वालों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Related Stories