यदि कोई आपको प्रताड़ित कर रहा है या आप किसी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी से परेशान हैं तो हमें 9335036908 पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें।

दोस्त का क़त्ल करके कार में जिन्दा फूंका, करोड़ों हड़पने के लिए दिया वारदात को अंजाम

विशेष खबरें

अवध बुलेटिन

7/9/2025

45 लाख का कर्ज न चुका पाने और बीमा के दो करोड़ हड़पने के लिए युवक ने दोस्त को कार में जिंदा फूंक दिया था। उसने बीमा की रकम हड़पने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। इसके बाद युवक ने खुद के मरने की गलत खबर फैला दी। इस साजिश में शामिल पत्नी ने भी कार में मिले अधजले शव का अंतिम संस्कार करा दिया। सोमवार को यही युवक रीवां के आनंदपुर गांव में अपने साढ़ू के घर पर जिंदा मिला तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी अमान के पास 29/30 जून की रात जली कार में शव मिला था। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एसओजी व राजापुर थाना पुलिस टीम ने रैपुरा के आनंदपुर गांव में एक घर में छापा मारा।

यूट्यूब से सीखा था कर्ज न चुकाने और बीमा की रकम हड़पने का तरीका
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि ब्यूटी पार्लर के लिए 45 लाख का कर्ज लिया था। फिर लोन लेकर हार्वेस्टर खरीदा। इसे चुकाने के लिए खुद का दो करोड़ का बीमा कराया था।

ब्यूटी पार्लर की तीन और हार्वेस्टर की एक किस्त दे चुके थे। बाकी किस्तें चुकाने के लाले पड़ रहे थे तब पति-पत्नी ने इस तरह की साजिश रची। यूट्यूब में ऐसे मामलों की खोजबीन की जिसमें कर्ज न चुकाने के तरीके बताए गए।

सुनील की 29/30 जून की रात को सिकरी गांव के पास कार में विस्फोट होने के बाद मरने की बात सामने आई थी। पत्नी हेमा सिंह ने पति की मौत होने की बात कहकर अंतिम संस्कार करवा दिया। शक के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो सुनील रीवा में अपने रिश्तेदार के यहां जिंदा मिल गया। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।

Related Stories