डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के चार साइबर ठग गिरफ्तार
क्राइम बुलेटिन


बरेली में आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने उनसे 1.10 करोड़ रुपये वसूले थे। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर पुलिस ने जांच शुरू की। एसटीएफ लखनऊ की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के रिटायर्ड वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर 1.10 करोड़ रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर करने वाले साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरेली की साइबर थाना पुलिस ने लखनऊ में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की। इसमें डीजीपी के आदेश से लखनऊ एसटीएफ ने भी टीम की मदद की। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को बरेली लाया गया।
चारों आरोपियों में सुधीर कुमार चौरसिया, श्याम कुमार वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ के रहने वाले हैं जबकि रजनीश द्विवेदी गोंडा का निवासी है। इनसे चार चेकबुक, छह डेबिट कार्ड व छह मोबाइल फोन मिले हैं। महेंद्र नाम के शख्स के खाते में आए 12 लाख रुपये इन चारों ने बैंक जाकर निकाले और फिर क्रिप्टो करेंसी में बदलवाकर विदेश भेज दिए। एसपी क्राइम मनीष कुमार सोनकर ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। इसके बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से सभी को जेल भेजा गया है।