बाबा, चाचा, बहन के बाद अब फंदे पर लटका युवक; पांच वर्षों में सातवीं आत्महत्या
क्राइम बुलेटिन


मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सकत में शनिवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना से परिवार में मातम छा गया है। वहीं, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। पिछले 5 वर्षों में इस परिवार में यह 7वीं आत्महत्या है।
वाकये के अनुसार 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रामबरन शनिवार सुबह लगभग 10 बजे जामुन खाने जाने की बात कहकर अपनी बहन का दुपट्टा लेकर घर से निकला था। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो पिता रामबरन ने तलाश शुरू की। दोपहर करीब 2 बजे ग्राम दहेड की सीमा में कुलाबे के किनारे सतेंद्र के खेत में खड़े एक कंज के पेड़ पर जितेंद्र का शव फंदे से लटका मिला। बेटे को फंदे पर लटका देख पिता रामबरन की चीख निकल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।