कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के सख्त तेवर, होटल संचालकों की गहन जांच शुरू
यूपी बुलेटिन
सावन के पवित्र माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को पवित्र एवं सुगम बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के खाद्द्य सुरक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कांवड़ रुट पर जो भी होटल, ढाबा या रेस्टोरेंट हो उनके अंदर साफ़ सफाई, शुद्धता और विशेष तौर पर होटल मालिक के असली नाम का बोर्ड लगा होना जरुरी है। शासन के निर्देशानुसार अधिकारी युद्ध स्तर पर जांच में जुट गए हैं।
