चंदौसी में सीबीआई का छापा, रेलवे के इंजीनियर को अपने साथ ले गई टीम
यूपी बुलेटिन


चंदौसी में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा। वित्तीय अनियमितता व भुगतान के लिए रिश्वत की शिकायत पर सीबीआई गाजियाबाद से पहुंची थी। आईओडब्ल्यू और एईएन के दफ्तर में दस्तावेज देखे। कुछ फाइलें जब्त कर लीं।
घंटों तक सहायक अभियंता (एईएन) से पूछताछ की। इसके बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई। इससे मुरादाबाद मंडल मुख्यालय तक इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल रही। मामला ट्रैक पर किए गए कई कार्यों से भुगतान से जुड़ा बताया जा रहा है। चर्चा है कि रेलवे के कुछ इंजीनियरों ने इसमें एक करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी ने इस मामले में बयान नहीं दिया है। एक ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने जांच पड़ताल की है।
काफी छानबीन के बाद शिकायत सही मिलने पर टीम ने चंदाैसी पहुंचाकर छापा मारा। रातभर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी यह पता लगाने में जुटे रहे कि सीबीआई एईएन को कहां ले गई है, लेकिन कोई खबर नहीं मिली।