बिहार में कायम है जंगलराज, दिनदहाड़े बिजनेसमैन का मर्डर
राष्ट्रीय बुलेटिन


पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप मच गया. गांधी मैदान के पास स्कूटी से आए हमलावर ने उन्हें गोली मारी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. इस हत्याकांड को लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है.
कैसे हुई खेमका की हत्या?
बीते रोज शुक्रवार रात गोपाल खेमका के मर्डर की यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे।
उन्हें गोली मारे जाने के बाद मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाने की पुलिस समेत तमाम वरीय अधिकारी भी मोके पर पहुंचे।
हालांकि, स्वजन का आरोप था कि घटनास्थल से पुलिस थाना महज 300 मीटर दूर है। इसके बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा। थाने के पास ऐसी वारदात होना भी बड़े सवाल खड़ा करती है।
अपराधी ने नजदीक से मारी गोली
गोपाल खेमका गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित अपने घर के पास अपनी कार से उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी।
वे राम गुलाम चौक के पास कतरका निवास की चौथी मंजिल पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल तक का कारोबार है।
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी थे।